संवाददाता : आशा ठाकुर की खास रिपोर्ट।
रायपुर(आईबीएन-24) रायपुर के महेश कुमार साहू ने सराहनीय पहल की है |महेश को 50 हजार रुपये पडे़ हुए मिले थे, जिन्हें उसने थाने में लाकर जमा कर दिया |इसके बाद पुलिस ने उस महिला को खोज निकाला, जिसके रुपये थे |उसे थाने बुलाकर उसके रुपये दिए गए |महिला घरेलू काम के लिए बैंक से लोन लेकर वापस लौट रही थी |इस दौरान रुपये गिर गए थे |जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना एसआई अजय झा ने बताया कि शुक्रवार को लगभग 4:30 बजे एसजी ब्लड बैंक के स्टाफ महेश कुमार साहू को 50 हजार रुपये की एक गड्डी प्राप्त हुई |कटोरा तालाब के पास देवी लक्ष्मी हॉस्पिटल के पास यह पैसा उन्हें मिले |
0 Comments