कोरबा/पाली (आईबीएन-24)। सभी स्कूलों को चुनौती लेना है,शासन के टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े,सभी सक्रिय,समर्पण से आगे बढ़ें, हर माह चर्चा पत्र हमेशा सबसे साझा करें, तब हम अपने जिले को आगे बढ़ा सकेंगे,उक्त बातें डाईट प्राचार्य माननीय सराफ सर ने कहा,जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के मार्गदर्शन में समग्र शिक्षा के अंतर्गत सुग्घर पढ़ईया कार्यक्रम की सफलता के लिए एक दिवसीय समीक्षा बैठक संस्कृतिक भवन पाली में आहूत की गई, विद्यादायिनी माँ महाश्वेता की पूजा अभ्यागत अतिथियों ने किया।
नोडल प्राचार्य तथा सीएसी की उपस्थिति में माननीय खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस.एन.साहू जी ने अपील की, की सुग्घर पढ़ईया के सफल क्रियान्वयन के लिए समस्त बिंदुओं पर हमें मिलजुल कर काम करना है, हमारा विकास खंड आगे ही रहेग। माननीय बीआरसीसी श्री राम गोपाल जायसवाल ने उक्त कार्यक्रम को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए सभी शिक्षकों का आह्वान किया,और कहा की जिला प्रशासन की सोच को सार्थक करेंगे,प्लेटिनम,गोल्ड,सिल्वर जैसे पारितोषक बच्चों के नाम करेंगे।
कार्यशाला में ब्लॉक एम.टी.श्रीमती तृप्ति चंद्रवंशी तथा हरीश चंद्र जायसवाल ने सुग्घर पढ़ईया अंतर्गत विकासखंड में नामांकन की स्थिति योजना की जानकारी,निकलर ऐप में रजिस्ट्रेशन का उपयोग, विस्तार से बताया,श्रीमती लोध ब्याख्याता डाईट के द्वारा वर्तमान स्थिति में नामांकन की स्थिति व चुनौती लेने वाले विद्यालयों की जानकारी साझा करते हुवे किस प्रकार तैयारी करें व चुनौती वापस कैसे ले के बारे में सहता से बताया , श्रीमती गुप्ता ब्याख्याता डाईट जी द्वारा ऑनलाइन एन्ट्री करना व रिपोर्ट कैसे देख सकते है प्रोजेक्ट्स के माध्यम से कर के दिखाया।प्राचार्य साहू शाउमाशा पाली के सानिध्य में चले कार्यशाला का शुरुआत सुनील जायसवाल ने किया।
0 Comments