कोरबा(आईबीएन-24) कोरबा जिले के अंतिम छोर में बसे पसान में बीते दिन 26 फरवरी को भीसड़ घटना हुई जहां पसान तेलियामार कि महिला अपनी बेटी के साथ काली मिटटी लेने गई तभी जंगली सुअर ने दस्तक दिया और महिला एवं बच्ची के ऊपर जंगली सुअर ने हमला किया तभी महिला ने बेटी को बचाने के लिए अपनी जान कि परवाह न करते हुए जंगली सुअर का सामना किया और महिला एवं जंगली सुअर दोनो का मौके पर ही निधन हो गया जिसे देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा उपाध्यक्ष रामप्यारी प्रकाश चंद जाखड़ पसान सरपंच विनीता देवी रामशरण सिंह तंवर उप सरपंच हीरा देवी हरी प्रसाद शास्त्री वा जुनैद खान संदीप जाखड़ राजकुमार पाण्डेय हिमांशु पाण्डेय के द्वारा निधन हुए महिला के परिजनों को पसान वन परिक्षेत्र अधिकारी को बुलाकर मौके पर ही 25000 रुपए कि राशि दिलाई गई एवं वन परीक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि जल्द ही बाकी के ₹575000 उनके परिजनों के खाते में डाल दिया जाएगा कोरबा जिले के पर्सन से आईबीएन 24 न्यूज़ की खबर
0 Comments