विधिक साक्षरता निजात अभियान अंतर्गत हरियर धरती टीम मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष कंबल साड़ी वस्त्र किए वितरण....।



कोरबा(IBN-24NEWS) हरियर धरती टीम मित्र साथियों द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष 11 दिसम्बर 22 को कोरबा से 65 किलोमीटर दूर कटघोरा पसान के मध्य सुदूर पहाड़ी वादियों की गोद में बसे जनजातीय ग्राम पंचायत अमलडीहा,तिनखुट्टी,डूमरमूडा,बिझरा, अमलडीहा,माल्दा,पंडोपारा में निवासरत जनजातियों बिरहोर,पंडो,धनुहार ,मांझी उरांव कोरवा,भुईंहार इत्यादि के बीच पहुंचकर 150 कम्बल,60 साड़ियां एवं सभी उम्र के लोगों के लिए कड़ाके सरपंच चंद्रिका देवी पोर्ते जनपद सदस्य प्रतिनिधि विष्णु यादव की उपस्थिति में ठंड से बचने गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।  



   बताते चलें  कि विश्व मानवाधिकार दिवस के परिपेक्ष आयोजित या कार्यक्रम विधिक जागरूकता मानव अधिकारों की व्यापक जानकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन आयोजित कार्यक्रम निजात में हरियर धरती टीम वहाँ के लोगों से कानूनी शिक्षा के साथ अवैध नशा-से निजात जिले के अभियान में सम्मिलित होने आगाह किया नशा छोड़ने एवं उससे  दूरी बनाए रखने शैक्षणिक विकास उत्थान के लिए नव युवकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए लोगों को शिक्षा के प्रति उन्मुख रहने गुजारिश की साथ ही साथ महिलाओं से विशेष आग्रह किया गया  कि अपने बच्चों को स्कूल तक जरूर पहुंचायें जिससे वे शिक्षित होकर अपने सभ्य समाज का निर्माण कर आगे ले जा सके और राष्ट्र के प्रति वफादार सिपाही बने। 

   वहां पर जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक सामग्र पहुँचाने में वहाँ की सरपंच एवं वरिष्ठ पत्रकार आर के दुबे युवा पत्रकार यशपाल सिंह राज महेंद्र सोनवानी  एवं पुलिस पत्रकार समाजसेवियों हरियर मित्रों की समाज के प्रति जागरूकता लाने सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments