निजात अभियान अंतर्गत थाना कटघोरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिझरा में जागरूकता कार्यक्रम अभिव्यक्ति ऐप,साइबर क्राइम गुडटच बैडटच के बारे में दी गई जानकारी।



कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे "निजात" अभियान के तहत थाना कटघोरा के बिंझरा जनजातीय बस्तियों में जाकर , हमर बेटी हमर मान, अभिव्यक्ति ऐप साइबर क्राइम गुड टच बैड टच,  के बारे में विस्तृत जानकारी देकर नाबालिक बच्चों को गाड़ी न चलाने देने के संबंध मे जानकारी देकर जागरूक किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े लोगों को संबोधित करते हुए नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर नशे से दूर रहने बुराईयों से बचने की सलाह दिया गया ।

           


थाना प्रभारी कटघोरा निरीक्षक अविनाश राठौर ने बताया कोरबा पुलिस द्वारा शुरू किया गया निजात अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ।

Post a Comment

0 Comments