पटवारी के ऊपर ग्रामीणों ने लगाया रिश्वतखोरी का आरोप । पैसा लेकर बाहरी लोगो के नाम से जारी किया जा रहा पट्टा..




अतिक्रमण हटाने को लेकर दिया जा चुका है राजस्व अधिकारी को पत्र ।
कार्यवाही न होने स्थिति में ग्रामीणों और महिलाओं द्वारा पाली तहसील का किया जाएगा घेराओ...
_______________________


कोरबा/पाली (आईबीएन-24)
पाली विकासखंड के अंतर्गत के ग्राम पंचायत शिवपुर से शासकीय जमीन के अवैध खरीद फरोख्त का मामला सामने निकल कर आ रहा है ।दिनांक 10/12/2022 को ग्राम पंचायत शिवपुर के आश्रित ग्राम फुलवारी पारा सिल्ली मोड़ से उक्त मामले के विषय में जानकारी ली गई जहां अधिक संख्या में ग्राम शिवपुर के ग्रामीण और महिलाए इक्कट्ठा होकर जमीन दलाल और हल्का पटवारी के कार्यशैली पर सवाल उठाते एवं  विरोध करते हुए दिखे । ग्राम शिवपुर के ग्रामीणों और महिलाओं का कहना है कि फुलवारीपारा सिल्ली मोड़ के पास के   541 खसरा नंबर के भूमि को खंड खंड करके बाहरी लोगो को बसाने के नियत बेचा जा रहा है  और कई बाहरी लोगो के नाम से रातों रात सिकनी कब्जा और कुछ लोगो के नाम से पट्टा भी हल्का क्रमांक 09 के पटवारी  दीपक कुम्हलानी के द्वारा जारी करने के लिए पैसा लिया गया है।




शिवपुर के ग्रामीणों और महिलाओं द्वारा बताया गया की पटवारी दीपक कुम्हलानी और जमीन दलालों के साठ गाठ में भूमि की अवैध खरीदी बिक्री को अंजाम दिया जा रहा है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा की पटवारी द्वारा ग्राम के कई लोगो से रिश्वत लेकर उनके भूमि संबंधी कार्य को किया भी नही गया है पटवारी द्वारा किसी से 5000/- से 10000/- तक कई शिवपुर ग्राम के लोगो से लिया जा चुका है और बाहरी लोगो को भी बसाने के लिए पैसे लेकर जमीन दलालों से मिलकर रातों रात जमीन बेची जा रही है । शिवपुर के सरपंच एवं महिलाओं तथा बुजुर्गो  द्वारा खुलकर यह बताया गया कि बिना ग्राम पंचायत के अनुमति और अनापत्ति के पटवारी और जमीन दलाल द्वारा बाहरी कई लोगो को बसाया जा रहा है जिसमे कई बाहरी लोगो का नाम लिया गया विनोद साहू ग्राम खैरा निवासी, बड़ू राजपूत रतनपुर निवासी ,लल्लू राजपूत ,गौरी शंकर शर्मा ,हनुमान प्रसाद ,पवन शर्मा ,राजकुमार कैवर्त ,मेलाराम कश्यप ,पंकज निर्मलकर और अन्य लोगो द्वारा 541 खसरा नंबर पर अतिक्रमण किया जा रहा है जिसको हटाए जाने को लेकर ग्राम पंचायत शिवपुर के ग्राम सभा में अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव  किया जा चुका है ।   




    ग्राम सभा के बैठक प्रस्ताव के अनुसार ग्राम शिवपुर के सरपंच द्वारा पाली तहसीलदार को अवैध कब्जा हटाने को लेकर पत्र देने से बौखलाए जमीन दलाल पक्ष के द्वारा सरपंच शिवपुर पर ही अवैध कब्जा का झूठा शिकायत किया गया था । जिसके जांच पर  सरपंच के खिलाफ कोई जानकारी नहीं मिली और शिकायत झूठा पाया गया ।
        अवैध कब्जा के संबंध में शिवपुर सरपंच और ग्रामीणों द्वारा पाली तहसीलदार के समक्ष अलग अलग दिनांक  को अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन भी दिया गया है परंतु राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा इस संबंध में अब तक कोई कार्यवाही न किए जाने से ग्राम शिवपुर के महिलाओं और लोगो में भारी आक्रोश देखा गया उन्होंने विरोध करते हुए कहा है कि अगर राजस्व अधिकारी अवैध जमीन खरीद फरोख्त और अतिक्रमण मुक्ति पर कोई कार्यवाही नहीं करती है तो शिवपुर ग्राम के महिलाओं और पुरुषों के द्वारा पाली तहसील का घेराओं कर प्रदर्शन किया जा जायेगा ।













Post a Comment

0 Comments