संवाददाता-हीरा दास महंत
कोरबा/दीपका(IBN-24NEWS) बेजा कब्जा जमीन को लेकर दो पक्षों में हुआ वाद विवाद शिकायत पहुंची जिला कोरबा एसपी ऑफिस तक कोरबा दीपका के अंतर्गत ग्राम झाबर निवासी फूल बाई पति रामचरन ने आरोप लगाया है कि उनके के कब्जे की जमीन पर बाबूलाल साहू एवं राजू देवांगन एवं फेंक राम व उनके साथियों द्वारा मेरे जमीन पर अवैध रूप से जबरजस्ति कब्जा किया जा रहा है तथा मना करने पर हम लोगों के साथ मारपीट किया गया है।
और इसके साथ ही प्रार्थी के द्वारा बताया गया कि हम लोगों के बनाए हुए बाउंड्री को भी तोड़ा गया है जिसकी शिकायत दिपका थाने में दी गई मामले में पुलिस अधिकारियों के द्वारा समझाइश दी गई।
जिसकी शिकायत लेकर प्रार्थी द्वारा जिला मुख्यालय पुलिस अधीक्षक को दी गई है एवं शासन के द्वारा उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है।
0 Comments