तालाब में डूबने से एक अधेड़ युवक की मौत.........।



अजय महंत की खास रिपोर्ट


कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS) चैतमा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत कपोट के आश्रित ग्राम दमउकुड़ा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के ही एक युवक की लाश  तालाब में तैरते हुई मिली,


जानकारी के अनुसार मृत युवक की पहचान   नारायण सिंह पिता मंगल सिंह उम्र 50 वर्ष  ग्राम दमउकुड़ा ग्राम पंचायत कपोट चौकी चैतमा थाना पाली जिला कोरबा  के रूप में परिजनों ने किया, जो घर को बिना बताए घर से दिनांक 14/09/2022 को रात में खाना पीना खा कर सभी लोग अपने अपने रूम में सोने चले गए,तो वह भी घर मे सो रहे थे लेकिन जब रात को  मृतक के सबसे छोटे बेटा ने  रात 12 बजे उठ कर बातरूम करने गया तो उसके पिता जी घर पर नही था, बहुत समय बीत जाने के बाद भी नही दिखा तो घर वालों को इसकी जानकारी दिया बहुत ढूढने के बाद भी कही नही मिला,सुबह भी कही नही मिले परन्तु आज दिनांक 16/09/2022 सुबह करीब 7बजे गांव के ही व्यक्ति के द्वारा मृतक के घर आ कर सूचना दिया कि उसके पिता जी के लाश गांव के तालाब में मृत अवस्था मे उपलाय हुआ है, और उसके कपड़े तालाब के पास रखाया हुआ है, जिसे शिनाख्त के लिए घर वाले तालाब पहुँचे तो उन्होंने देखा कि उसके पिता जी की  लाश गांव के ही मरघट तालाब में तैरते हुए दिखे, जिसकी सूचना गाँव की कोटवार को परिजनों ने दिया, उसके बाद कोटवार सहित परिजन चैतमा चौकी पहुँच कर घटना की सूचना दिया गया तत्काल चैतमा चौकी से प्रधान आरक्षक एन.के. पैकरा एवं साथी द्वारा मर्ग कायम कर घटना स्थल पहुँच कर पंचनामा तैयार कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया अब PM रिपोर्ट के बाद ही पता लग पायेगा की युवक की मृत्यु किस कारण से हुआ है....…...।

Post a Comment

0 Comments