संवाददाता-हीरा दास महंत
कोरबा/बांकिमोंगरा(IBN-24NEWS) देवरी खोलार नाला में एक सत्रह साल के लड़के की डूबने की जताई जा रही है आशंका
बांकी मोंगरा कोराई प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद पिता जोहित राम बिंझवार उम्र सत्रह साल ग्राम कोराई निवासी है जो की करीबन चार बजे नदी में नहाने गया था जिसके बाद से वह लापता हो गया है।
आसपास के स्थानीय लोगो से प्राप्त जानकारी के अनुसार एवम वहा नहाने गई एक महिला करन बाई पति दिल हरन के अनुसार बताया गया कि नदी में नहाते देखा गया महिला के द्वारा ये जानकारी दी गई है जिससे अंदेसा लगाया जा रहा है कि लड़का नदी में डूब गया है ऐसा ग्रामीणों का कहना है।
खबर लिखे जाने तक सासन की ओर से कोई मदत या बचाव दल नही पहुंचा था घटना स्थल पर बांकी पोलिस पहुंच चुका था चुकी साम होने के कारण हो सकता है कि आगे की कार्यवाही सुबह हो पाएगी।
0 Comments