भ्रष्टाचार एव गुडवत्ताविहीन निर्माण के लिए किया शिकायत,जांच एव कार्यवाही की मांग...।
संवाददाता-साबिर अंसारी की रिपोर्ट
कोरबा(IBN-24NEWS) युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला महासचिव जयकिशन पटेल के नेतृत्व में बालको रेंज के रेंजर संजय लकड़ा द्वारा करवाये जा रहे गुडवत्ता विहीन निर्माण कार्य एव भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आशंका पर शिकायत करते हुए कार्यवाही करने की मांग की गई....!
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव जयकिशन पटेल ने कहा की -- हमारे द्वारा देखा गया है की बालको क्षेत्र में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है सड़क निर्माण कार्य मे गुडवत्ता विहीन निर्माण करवाया गया है साथ ही साथ फेसिंग के कार्य मे भी जमकर लापरवाही बरती जा रही है इसके अलावा इनके द्वारा को पेमेंट जारी किया गया है उसमें भी गड़बड़ सामने आई है हम मांग करते है कि मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित रूप से कार्यवाही करने की कृपा करें....!
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सचिव कमल किशोर चंद्रा, ,अनूप कुमार, विनोद चौहान उपस्थित थे.....!
0 Comments