कटघोरा विधानसभा के झाबर गांव में आम आदमी पार्टी की जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ सम्पन्न.....।



कोरबा/दीपका(IBN-24NEWS) आम आदमी पार्टी की संगठन को बूथ स्तर तक ले जाने के लिए जिला संगठन ने कटघोरा विधान सभा के झाबर गांव में  जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया। इस सम्मेलन में जिला के तीन विधानसभा कोरबा, पालितनखार, और कटघोरा विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित थे। आज की इस बैठक में मुख्य अतिथि नार्थ जोन के प्रभारी  श्री जितेंद्र फुलारा जी थे उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को ब्लाक की टीम तैयार करने के लिये दिशानिर्देश व प्रशिक्षण दिए है। तदुपरांत जिला के प्रभारी श्री विशाल केलकर ,जिलाध्यक्ष श्री सत्येंद्र यादव ने संयुक्त रूप से चारो विधानसभा के ऑब्जर्वर व विधान सभा के टीमो को बारी बारी से संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी दीये तथा ब्लाक टीम को 30 तारीख तक पूरा करने को कहा। जिला अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने बताया कि जिले के सभी पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने अपना पूरा समय संगठन निर्माण में लगा रहे है और बहुत ही जल्दी ब्लाक टीम के साथ साथ  बूथ टीम की भी तैयारी पूर्ण कर लिया जाएगा ।



इस सम्मेलन में स्टेट ऑब्जर्वर प्रकाश महंत, जगलाल राठिया, तथा जिला टीम के  मुशाहिद ,डॉ श्याम लाल कंवर, मनोज राज ,विजय साहू, मंजीत सिंह, मोहन यादव मृणाल सरकार,  कोरबा विधानसभा से अध्यक्ष गौरव यादव, कन्हैय्या राठौर ,लंबोदर भट्ट, इब्राहिम, अमित उपाध्याय, कटघोरा विधानसभा से किताब सिंह करपे , चंद्रकांत दिकसेना, ललित महिलांगे ,रूपलाल, वीरेंद्र यादव, महिपाल, पाली विधानसभा से दिलेश्वर दास महंत शिवराज पैकरा भरत राम यादव सरोज चौहान रामकुमार यादव सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments