संवाददाता-साबिर अंसारी की रिपोर्ट
कोरबा(IBN-24NEWS) जिले के बाँकी मोंगरा क्षेत्र के पत्रकारों ने आज बाँकी मोंगरा थाने में नव पदस्थ निरीक्षक अभिनवकांत सिंह से सौजन्य मुलाकात करते हुए उनके नव पदस्थापना पर पुष्प गुच्छ देकर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की, साथ ही क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं , युवाओं में लगातार बढ़ रहे नशे की लत , सायबर क्राइम इत्यादि महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस और पत्रकार होने के नाते समाज के उत्थान के लिए हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है , क्षेत्र में जो भी अपराधिक गतिविधियां अथवा समस्याएं हैं उन पर विराम लगाने हम सभी जनो को मिलकर कार्य करना होगा । इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष महेन्द्र सिंह , सचिव निशांत झा , अकबर खान , मनहरण साहू , मंतराम चन्द्रा , दिवाकर नाहक , विमल सिंह , राजू सैनी , ओम प्रकाश , रामप्रसाद डहरिया , अरुण सांडे , प्रकाश साहू , अशवनी मिश्रा , साबीर अंसारी, राजीव शर्मा, रामचरण साहू उपस्थित रहे।
0 Comments