ज्योति कलस मनोकामना के साथ आरंभ हुआ नवरात्रि का महापर्व....।




कोरबा/पाली(IBN-24NEWS)  शारदीय नवरात्रि का महापर्व पूरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है आस्था और विश्वास का यह पर्व हिन्दू धर्म मे बहुत ही महत्वपूर्ण  पर्वो में से एक है जहाँ नव दिनों तक अनवरत माता जी के नौ रूपो का की पूजा आरती की जाती है इसी कड़ी में पाली ब्लॉक के ग्रामपंचायत नान बांका में आदिकाल से विराजित अश्ववाहनी माँ कोटमाइ दाई के प्रांगण में भी इस वर्ष बड़े धूम धाम से नव रात्रि का यह पर्व मनाया जाता है कहा जाता है कि  यहाँ स्थित मां कोटमाइ का संबंध पोड़ी उपरोड़ा के जमीदारी काल से है जब माता रानी  को यहाँ से ले जाने के लिए कई लोग आए लेकिन जिस स्थान पे मूर्ति विराजित है उस मूर्ति को कोई हिला तक नही पाया तब से लेकर आज तक यह मूर्ति उसी स्थान पर स्थित है । लोगो की माने तो यहां सच्चे मन जो मांगी जाय वह पूरी होती है इस बार भी श्रद्धालुओ के द्वारा मनोकामना ज्योति कलश की स्थापना मंदिर प्रांगण पे की गई है ।

Post a Comment

0 Comments