महेन्द्र कुमार सिदार - ब्यूरो चीफ रायगढ़।
रायगढ़/लैलूंगा (IBN-24NEWS)दिनांक 25/9/22 को श्री चैतु साहु सम्भाग उपाध्यक्ष व डॉ वासु देव यादव जिला संरक्षक एवम महासभा के महिला मोर्चा के अंसुइया निषाद संभाग उपाध्यक्ष तथा ललिता पटेल ब्लॉक उपाध्यक्ष के संयुक्त नेतृत्व में ओबीसी महासभा की एक बैठक लैलूंगा के यशस्वी समाजसेवी डॉ करुणा यादव के आत्मीय सहयोग से उनके क्लीनिक में हुई।
जिसमे श्रद्धेय ज्योतिबाफुले को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम के प्रथम चरण में लैलूंगा ब्लॉक का गठन किया गया।
इस गठन प्रक्रिया में सर्वसम्मति से डॉ करुणा यादव ( B H M S), जिला उपाध्यक्ष , श्री तोष राम प्रधान ,ब्लॉक अध्यक्ष , श्री ललित प्रधान ,ब्लॉक उपाध्यक्ष, श्री बज्र दास महंत, ब्लॉक सचिव, श्री अनत साहु, ब्लॉक सहसचिव , श्री दिनेश कुमार साहु, ब्लॉक कोषाध्यक्ष, श्री धनुर्जय यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष (द्वितीय) श्रीराम प्रसाद, श्री महेश्वर प्रसाद व श्री अमृत लाल साहू, जी संरक्षक लैलूंगा विधान सभा मनोनित किए गए।
इसके पश्चात् द्वितीय चरण में ओबीसी के उद्देश्य पर प्रकाश डालने श्री चैतू जी को आमन्त्रित किया गया । उन्होने ओबीसी के लिए प्रस्तावित आरक्षण हेतु सबको संगठित हो कर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया इसके पश्चात् डॉ यादव को आमंत्रित किए जाने पर उन्होने जानकारी दी की चैतु जी ने ओबीसी समाज के जागृत होने तक चप्पल इत्यादि न पहन कर नंगे पांव समाज का काम करने का संकल्प लिया है और जब वे आर्थिक रुप से अति कमजोर होने के बावजूद भी जब ओबीसी के हक के लिए लड़ सकते हैं तो हम और आप क्यों नही लड़ सकते,? महिला मोर्चा ने महिलाओं के आगे आने पर बल देते हुए डॉ करुणा यादव जी की व्यवस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की डॉ करुणा यादव जी ने अपने सुख दुःख में काम आने वाले श्री तोषराम प्रधान, श्री ललित प्रधान, श्री बज्र दास महंत, श्री अनंत साहु, श्री दिनेश कुमार साहु, श्री धनुरजय यादव, श्री राम प्रसाद, श्री महेश्वर प्रसाद व श्री अमृत लाल साहू जी के साथ मिल कर ओबीसी महासभा लैलूगा को रायगढ़ में अतुलनीय पहचान दिलवाने का संकल्प लिया। तदपश्चात कार्यक्रम के अंत में श्री तोषराम जी के आभार प्रदर्शन साथ ही कार्यक्रम समापन की घोषणा कर दी गई।।
0 Comments