आउटसोर्सिंग कंपनी Sssjv कारगो ने कर्मचारियों की मासिक हाजरी में की कटौती. कर्मचारियों में आक्रोश

 



कंपनी प्रबंधक के कार्यकाल पर उठ रहे बार–बार सवाल, आश्वासन के बदले शोषण 


धरना प्रदर्शन होने उपरांत निर्धारित समय पर मांगे पूरी करने का आश्वासन देते वादाखिलाफी कंपनी नही किया समस्याओं का निराकरण


मामला जा पहुंची मिनिस्ट्री ऑफ़ लेबर एन इंप्लॉयमेंट ऑफिस ऑफ़ द रिजीनियल लेबर कमिश्नर सेंटर.


कोरबा कुसमुंडा(IBN-24NEWS) जिला कोरबा के कुसमुंडा खदान में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी एसएसएस जेवी कारगो कंपनी प्रबंधक के द्वारा लगातार कर्मचारियों के हाजिरी वेजेस एवं अन्य समस्याओं का निराकरण करने हेतु आश्वासन देते हुए समस्त समस्याओं का निराकरण निर्धारित समय पर ना करते हुए वादाखिलाफी होने का प्रमाण प्रस्तुत किया है। 




कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों का कहना है कि आये दिन कंपनी के द्वारा नए–नए नियम लागू की जाती हैं कर्मचारियों की मासिक हाजिरी में कटौती की जा रही है। 26 हाजिरी में सिर्फ उन्हें मासिक तौर पर 13 हाजरी मिल रही है इसी प्रकार बतौर रेस्ट (अवकाश) के नाम पर 13 दिन कार्य नहीं दिया जा रहा है जबकि एसईसीएल कंपनी के द्वारा कर्मचारियों को मासिक 26 हाजिरी एवं 4 अवकाश नियमानुसार निर्धारित की गई है।



इसी प्रकार कंपनी के कर्मचारियों का अन्य मांग भी पूरा अब तक नहीं की गई जिससे कि समस्त कर्मचारियों में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रही है। पूर्व में कंपनी के समस्त कर्मचारियों द्वारा शासन प्रशासन को शिकायत की गई लेटर अब मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एन इंप्लाइमेंट ऑफिस ऑफ़ द रीजिनल लेबर कमिश्नर सेंटर के हाथ लगी है। माना जा रहा है कि कंपनी प्रबंधक द्वारा की गई भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी एवम् वेजेस से संबंधित अन्य मामलों का उजागर हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments