प्रवीण कुमार झा -ब्यूरो चीफ बिलासपुर
बिलासपुर (IBN-24NEWS) बिल्हा नगर पंचायत वार्ड 11 डोड्की भाठा मे चन्द्रभागा कुर्रे के खेत मे युक्तमपथम फ़ाउण्डेशन के तत्वाधान मे आम्, नीम्, कटहल्, बादाम के 100 पौधे रोपित किया गया. जिसमे युक्तमपथम फ़ाउण्डेसन के डायरेक्टर श्री सन्दीप कुमार व दुष्यन्त कुर्रे एव कार्याकर्तागण शिवेन्द कुमार (मुन्गेली), मोहन कुमार साहू (बिलासपुर), आशीश कुमार साहु (बिलासपुर), अश्वनी कुमार ग्राम कुरेली, चन्द्र्मनी यादव ग्राम मोहदा, अनिल कुमार गहिरवे ग्राम मोहभठठा, धर्मेन्द्र कुमार दगौरी, रवि दिवाकर धौराभाठा, एव श्री प्रदीप कुर्रे ग्राम बिल्हा व अञ्य जन मानस उपस्थित रहे.
इस अवसर पर युक्तमपथम फ़ाउण्डेशन के डायरेक्टर श्री सन्दीप कुमार ने फ़ाउण्डेशन के उददेश्यो पर प्रकाश डाला उनके द्वारा पेड़ पौधो का जीव जगत मे महत्व को बतलाया गया जिसमे धरती को हरा भरा रखने एवं इस धरा मे जीवन के लिये पेडो का होना अत्यन्त आवश्यक है
साथ मे को फ़ाउण्डर श्री दुष्यन्त कुर्रे ने संस्था के कार्यो पर भी प्रकाश डाला तथा इस वर्ष एक हजार पौधे रोपण के अपने लक्ष्य पर चर्चा किया गया जिसके लिए बिल्हा एसडीएम को पेडो की पूर्ति के लिए आवेदन दिए जाने की बात कही गई.
युक्तमपथम फ़ाउण्डेशन के कार्यो मे मानवाधिकार, शिक्षा, फ़ारेस्ट्री ड्वलोपमेन्ट के कार्यो पर लगातार संस्था कार्यरत है
डायरेक्टर श्री एस कुमार युक्तमपथम फ़ाउण्डेशन के डायरेक्टर ने सभी कार्यकर्ताओ को इस सफ़ल पौधो के रोपण पर उनके प्रयास के लिये बधाई दी व यह कहा कि यह धरती हमारी है इसकी रक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है इस पर सभी मानव जाति को ध्यान देना होगा क्योकि यह धरती ही जीवन दायनी है इसी से जीवन के लिय जरूरी भोजन, पानी, हवा, आग की उपलब्धता निर्बाधित रुप से बनी हुई है जिसको मानवजाति ने अपने गारबेजो से खराब कर रखा है जिसको सही करना भी हमारी अपनी जिम्मेदारी है
साथ ही साथ यह अपिल किया गया की अधिक से अधिक लोग युक्तमपथम फ़ाउण्डेशन के सदस्य बन अपनी भागीदारी बढाये और धरती को बचाए
0 Comments