कोरबा/दीपका(IBN-24NEWS)अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय दीपका में दिनांक 21/06/2022 को महाविद्यालय के सभी स्टाप एवं विद्यार्थियों ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योग से सम्बंधित गतिविधियों व कार्यक्रमों का आयोजन कर इस योग दिवस को मनाया गया।जिसमें शासकीय महाविद्यालय दीपका के प्राचार्य डॉ शिखा शर्मा ने योगा से होने वाले फायदें की जानकारी देते हुए बताया कि योगा करने से शरीर स्वस्थ और निरोग रहता है,योग व्यायाम का ऐसा प्रभावशाली प्रकार है जिसके माध्यम से न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन, मष्तिष्क और आत्मा को संतुलन बनाए रखता है,योग से शारीरिक व्याधियों के अलावा मानसिक समस्याओं से निजात पाया जा सकता है, इसके अंर्तगत विभिन्न योगासन, प्राणायाम, अनुलोम विलोम, व्रजासन, हतासन,चक्की चकासन, शवासन, ताड़ासन, वृक्षासन आदि सभी प्रकार के योग व्यायाम कर इस योग दिवस को मनाया गया,
जिसमे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा एवं जे.सी.देवांगन,सुमन ठाकुर, सरिता अलका लकड़ा, आर.के.स्वर्णकार,श्याम सुंदर साहू,जे.एस.कंवर,शेष कुमार रजक सहित समस्त स्टॉप उपस्थित रहे......।
0 Comments