भाजपा पोषण आहार अभियान सीमित को गति देने संकल्प.....।

पवन साय जी ,धरम लाल कौशिक, लता उसेंडी ने  दिया मार्गदर्शन।

देश की नाम रौशन करेगी छत्तीसगढ़ की टीम।



 कोरबा(IBN-24NEWS) पोषण अभियान समिति का  पहला वर्चुअल बैठक संगठन  महामंत्री पवन साय जी,नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक जी,पूर्व महिला बाल विकास  मंत्री लता उसेण्डी,हर्षिता पाण्डेय जी  प्रदेश संयोजक के मार्गदर्शन से सम्पन्न हुआ।

    जिसमे टीम के  सभी सदस्यों का सारगर्भित मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। सब का मार्गदर्शन काफी सराहनीय था।निश्चित ही प्रदेश पोषण समिति का गठन राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करेगा।हमारे इस टीम में प्रतिभावान, अनुभवी जनप्रतिनिधि लोग शामिल हैं विशेषकर महिलाओं का सक्रियता अविस्मरणीय है । जिनका मार्गदर्शन से अच्छा रणनीति तैयार करते हुए  सबका साथ सबका विकास करते हुए काम करेगी।जैसा कि हमारे प्रदेश संयोजक सम्मानिया हर्षिता पाण्डेय जी कहा हमारे प्रदेश का काम मोदी जी के मन की बात में हो। यह हमारे टीम के लिए बहुत बड़ी चुनौती व जिम्मेदारी है।लेकिन कठिन नही है।प्रथम वर्चुअल बैठक की सब को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं।टीम के सभी सदस्यों ने जुड़कर अपना महत्वपूर्ण समय देते हुए अमूल्य सुझाव दिए।प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय जी ने महत्वपूर्ण समय निकाल कर हम सबको आशीर्वाद व मार्गदर्शन प्रदान किया।साथ ही नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक जी ने टीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र जी के महत्वाकांक्षी योजना में जुड़कर  सुखद कार्य जवाबदारी मिलने पर बधाई दिए।

      प्रदेश के संयोजक श्रीमती पाण्डेय जी ने बताया कि प्रधानमंत्री  मोदी जी  के 8 वर्ष बेमिसाल,सेवा सुशासन के अवसर पर मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के साथ-साथ कोरोना काल के मुश्किल क्षणों में योगदान देने वालो को सम्मानित किया जायेगा।महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालनी राजपूत ने कहा प्रदेश में पोषण सीमित टीम के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी।सैय्यद रजा ने भी  सुझाव दिए।पूर्व महिला आयोग सदस्य खिलेश्वरी किरण ने बड़ी उत्साह के साथ कहा हमारी यह टीम बहुत मजबूती प्रदान करेगी।वर्चुअल मीटिंग में पांचों सम्भाग के सभी जिलों के सदस्यों ने  शामिल हो कर सफल बनाया।सभी नवीन दायित्वधारियों को बधाई  प्रेषित दी गई।कोरबा से  पोषण समिति के प्रदेश सदस्य द्वय पार्षद ऋतु चौरसिया,राजेश यादव वर्चुअल बैठक में शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments