दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) गौरेला पेंड्रा मरवाही खबर का असर जनताओं की समस्या पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किए गया गड्ढे की हुई मरम्मतस्थान: आंड़ी से कोदवाही मार्ग की, पूर्वयह तस्वीर पर कोदवाही मार्ग। यहां सड़क के बीच एवं किनारे मे खाई जैसे एक गड्ढा हो गया था। यह तेज गति से आने वाले वाहनों के लिए खतरनाक हो सकता था।
आई. बी. एन.-24न्यूज ने 2 जून को यह खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके तुरंत बाद प्रशासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए गड्ढे को भर दिया है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि मामले को प्रमुखता से प्रकाशित और प्रसारित करने के लिए वह तहे दिल से धन्यवाद करते हैं. लोगों ने उन पर भरोसा जताते हुए कहा कि चैनल आम लोगों की समस्याओं को उजागर करता है और उसका हल भी तुरंत करवाता है।
0 Comments