सदभाव पत्रकार संघ की महाबैठक पाली में पत्रकारों का पुलिस के खिलाफ आक्रोश झलका।

एसडीएम को मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के नाम दिया गया ज्ञापन।

कोरबा (IBN-24NEWS) कोरबा जिले के ब्लॉक मुख्यालय पाली में सद्भाव पत्रकार संघ की महाबैठक गुरुवार को आयोजित की गई !बैठक में पुलिसिया ज्यादती को लेकर पत्रकारों ने कड़ा रोष जाहिर किया !बैठक के आरंभ में पाली ब्लॉक अध्यक्ष दीपक शर्मा ने उपस्थित पत्रकारों को जिला उपाध्यक्ष कमल महंत के साथ हुई घटना से अवगत कराया! इसके पश्चात ब्लॉक संरक्षक एवं पत्रकार कमल वैष्णव ने भी घटना की जानकारी देते हुए पाली पुलिस के असहयोगात्मक रवैये की कड़ी निंदा की और पूरी घटना को दुर्भाग्यजनक बताया! संघ के प्रदेश अध्यक्ष आरडी गुप्ता ने


कहा कि बिना जांच किए किसी पत्रकार के खिलाफ अपराध दर्ज करना और वह भी इस तरह आनन-फानन में गिरफ्तारी करना सरासर अन्याय है! उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई को पत्रकारों के लिए अपमानजनक बताते हुए उच्च अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत करने की बात कही वही कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने पत्रकारों को एकजुट रहने की नसीहत देते हुए कहा कि एकजुट रहकर ही हम इस तरह की किसी भी घटना का सामना कर सकते हैं! बैठक को प्रदेश सचिव उमाकांत मिश्रा ,संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया! बैठक के अंत में रैली की शक्ल में सैकड़ों की संख्या में संघ के सदस्य और सभी पत्रकार साथी पाली एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पाली एसडीएम मोनिका यादव को मुख्यमंत्री ,गृह मंत्री, मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।



 सौंपे गए ज्ञापन में पाली थाना प्रभारी अनिल पटेल और दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई है !सदभाव पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने पूरी घटना की शिकायत मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत करने का मन भी बनाया है !बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा बिलासपुर जिले से कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा ,पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा, श्याम पाठक, रमेश राजपूत, संजय यादव, रतनपुर से पत्रकार वाशित अली ,अंकुश गुप्ता ,कोरबा जिला उपाध्यक्ष कमल महंत ,वरिष्ठ पत्रकार कमल वैष्णव ,विक्की अग्रवाल, गणेश दास महंत फिरत दास महंत सहित सैकड़ों की संख्या में पूरे संभाग के पत्रकार साथी उपस्थित रहे!

Post a Comment

0 Comments