किसानों की जमीन 10 वर्षों से अधिग्रहित कर न नौकरी मिली है न मुआवजा,अब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिलाएंगे किसानों को न्याय जाएंगे कोर्ट के शरण मे
कोरबा(IBN-24न्यूज़) कोरबा जिला के अंतर्गत कटघोरा विकासखंड के अधीन छुरी के पास स्थापित वंदना पवार प्लांट के द्वारा किसानों की जमीन 10 वर्ष पहले जमीन के एवज में मुआवजा व नौकरी देने के नाम से वंदना पावर प्लांट के द्वारा जमीन अधिग्रहण किया गया था, यह प्लांट केवल 3 दिन ही चला उसके बाद आज 10 वर्ष से अधिक समय के पश्चात भी चालू नही हुआ, जिसमें किसानों के साथ धोखाधड़ी कर आज पर्यंत तक कई किसानों को न मुआवजा मिला है नाही नौकरी इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत 10 दिन से लगातार आंदोलन करते आ रहे थे,
जिसे सोमवार को आम आदमी पार्टी के आला अधिकारियों से बात चला, जिससे आम आदमी पार्टी के विधानसभा सचिव श्री चन्द्रकान्त डिक्सेना ,जिलाध्यक्ष युथ विंग प्रकाश दास महंत ,जिला सचिव हिरादास महंत, जिला उपाध्यक्ष मोहन यादव, विधानसभा संगठन मंत्री श्री मान सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कुमार ,महिपाल दास महंत,ब्लाक सचिव ऊतम दास दिवान, ब्लॉक उपाध्यक्ष,अमित जायसवाल, राजू, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं पीड़ित किसानों के बीच सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है की आम आदमी पार्टी कटघोरा विधान सभा के सभी पदाधिकारियों ने निरन्तर आंदोलन के रूप में अथग प्रयास किया लेकिन जिला के अधिकारियों और शासन प्रशासन द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिससे वंदना प्लान के अधिकारी एवं कर्मचारियों के हौसले और बुलंद दिखने लगे। लेकिन आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता विधानसभा सचिव चंद्रकांत डिक्ससेना ने हार नहीं मानी और हाई कोर्ट के शरण में जाकर वन्दना प्लाट द्वारा अधिग्रहण की गई किसानों को न्याय दिलाने की बात कही गई अब आम आदमी पार्टी के कटघोरा विधानसभा सचिव चंद्रकांत डीक्सेना मामले को हाईकोर्ट बिलासपुर याचिका दायर के किसानों को न्याय दिलाने की बात कही।
0 Comments