घोड़देवा में हुआ सरकार तुंहर दुवार कार्यक्रम का आयोजन , 4 हजार से अधिक समस्याओं का हुआ समाधान....।



संवाददाता-साबिर अंसारी


कोरबा(IBN-24NEWS) जिला कोरबा के वार्ड क्रमांक 64 घोड़देवा स्कूल में सरकार तुंहर द्वार शिविर कार्यक्रम का  आयोजन हुआ । जहां शिविर में 4 हजार 5 सौ से अधिक समस्याओं का समाधान तत्काल निराकरण किया गया कार्यक्रम में लोग राशन कार्ड , पेंशन , छात्रवृत्ति , फौती , नामांतरण आदि सुविधाओं से लाभान्वित हुए । सरकार तुंहर दुवार शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले के कलेक्टर श्रीमती रानू साहु शामिल हुए वहीं अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद , सभापति श्याम सुंदर सोनी शामिल हुए । शिविर के दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहां कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसान , मजदूर , गरीब , निर्धन , बेसहारा , बुजुर्ग , युवा , बच्चे के लिए योजनाएं बनाई है उन्हें क्रियान्वित किया है । जिससे प्रदेश की दशा व दिशा बदली है कार्यक्रम कि रुपरेखा 64 वार्ड के पार्षद पवन गुप्ता व एल्डरमैन परमानंद सिंह  द्वारा किया गया था । शिविर में जिले के कलेक्टर रानू साहु के साथ महापौर राजकिशोर प्रसाद , सभापति श्याम सुंदर सोनी , सभी एल्डरमैन , पार्षदगण , एमआईसी मेंबर , नगर पालिक निगम कोरबा , वन विभाग , स्वास्थ्य विभाग , एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments