संवाददाता-साबिर अंसारी
कोरबा(IBN-24NEWS) थाना बांकी मोंगरा अंतर्गत सोमवारी बाजार के पास शांतिनगर रोड के क्वार्टर नंबर 1C-2 में निवास करने वाले 25 वर्षीय युवक ने फंदे पे झूल अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार घटना करीबन रात्रि 3 से 4 बजे के बीच का है , क्वार्टर नंबर 1C-2 में निवास करने वाले आर.पी.विश्वकर्मा का 25 वर्षीय पुत्र राहुल विश्वकर्मा ने कपड़े से फंदा बना फासी लगा ली, बांकीमोंगरा पुलिस को सुचना मिलते घटना स्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस पहुंचने के बाद जानकारी प्राप्त हुई की मृत युवक ने एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमे मृत युवक ने लिखा है की मम्मी पापा मैं अपनी इच्छा से आत्महत्या करने जा रहा हूं अब यहां देखना, घटना का वजह क्या है पुलिस जांच में जुटी है, फिलहाल पुलिस ने युवक का मोबाइल जप्त कर साइबर सेल द्वारा जानकारी के लिए भेज दिया है ।
पीएम रिपोट आने के बाद ही स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी।
0 Comments