भाजपा स्थापना दिवस पर हुआ जिला जीपीएम में कार्यक्रम
संवाददाता- दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट
गौरेला(IBN-24NEWS) कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत के अंतिम व्यक्ति के विकास हेतु ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार कार्य कर रही है, पूरा विश्व आज मोदी जी के नेतृत्व की सराहना कर रहा है हमारा गौरव पूर्ण इतिहास रहा है जिससे आज पूरे विश्व मे भाजपा विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभर कर आया है उक्त बातें भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला संग़ठन प्रभारी डॉ. जे. पी. शर्मा ने अपने उद्बोधन में कही.
6 अप्रैल भाजपा के स्थापना दिवस का कार्यक्रम भाजपा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के जिला कार्यालय गौरेला में भारतमाता,डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया.
भाजयुमो के प्रदेश सह प्रभारी दीप ज्योत मुंड ने कहा की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पं.दीनदयाल उपाध्याय की सोच के अनुरूप गांव,गरीब और किसान के उत्थान हेतु अनेक योजनायें चला रही है.जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया सिंग राठौर ने स्वागत भाषण दिया एवं उपाध्यक्ष बृजलालसिंह राठौर ने भाजपा की स्थापना एवं प्रगति पर विस्तार से अपने विचार रखे.
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राकेश चतुर्वेदी ने और आभार प्रदर्शन महामंत्री लालजी यादव ने किया.इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुश्री समीरा पैकरा, भाजयुमो जिला सह प्रभारी मिथलेश केशरवानी,कल्लूसिंह राजपूत,महेंद्र सोनी,दिलीप यादव,कुबेर सर्राटी,उपेन्द्र बहादुर सिंग,शीतल शुक्ला,दिनेश मरावी,बालकृष्ण अग्रवाल,नीरज जैन,राखीसिंग गहलोत,छोटेलाल सोनी, मनीष अग्रवाल,भूधर सोनी,शंकर चक्रधारी, डॉ.लूसनसिंग राठौर,प्रकाश नामदेव,मथुरा सोनी,द्वारिका सोनी,मुकेश दुबे,अंकुर गुप्ता,प्रणव मरपच्ची,डॉ प्रवीण राय,रियाज कुरैशी,मनोरमा गुप्ता,मोहनलाल राय,तापस शर्मा,आशीष पांडे,राजकुमार पुरी, पुष्पेंद्र त्रिपाठी,भँवरसिंग गोवास,पारसमणि तंवर, रमेश तिवारी,अजय तिवारी,नवीन चतुर्वेदी,आशीष गुप्ता,संतोष सोनकर,संतोष तिवारी,रितेश फरमानिया,,विजय राठौर, पवन पैकरा, राजकुमार रोहणी,आशुतोष मिश्रा,कांतिश्याम पिपरहा,डॉ दिलीप राय, सिद्धार्थ दुबे,श्याममिलन राठौर, रानू नामदेव, क्रांति दुबे,पवन त्रिपाठी,,सुचन्द्र तिवारी,रामनरेश शर्मा,दीपक शर्मा,दुर्गेश यादव,श्रीकांत चतुर्वेदी,,सोनू वाधवानी,,सन्नी अगवानी,केशव पांडे,हरबंश सिंग,उपेन्द्र शर्मा,कैलाश राठौर,प्रसादी मरावी,निर्मल यादव,दिनेन्द्र शुक्ला,लखन साहू,मुकेश जायसवाल, शिव गुप्ता,सुभाष काछी,परवेज अहमद,मदन धुर्वे,कृष्णविनोद सोनी,लखन तिवारी,शिव शर्मा,अंकुर विश्वकर्मा,हेमराज राठौर,गौरव शर्मा,अभिषेक रोहणी ,गोलू राठौर,विक्की केशरवानी,शीतला तिवारी ,रमा राठौर,हुकुम यादव,आशुतोष गुप्ता,आदित्य गुप्ता,सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
कार्यक्रम के उपरान्त भाजपा के सभी पदाधिकारियों ने कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन सम्भाग मरवाही कार्यालय के बोधघाट परियोजना में स्थानांतरित करने का विरोध करते हुये महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई की जलसंसाधन सम्भाग मरवाही का कार्यालय यही रहने दिया जाये ताकि क्षेत्र की विभिन्न सिंचाई परियोजनाएं सुचारू गति से पूर्ण हो सके.।
0 Comments