सरपंच उप सरपंच सहित 30 ग्रामीणों ने ली आप पार्टी की सदस्यता।
संवाददाता-हीरा दास महंत
कोरबा/रामपुर/बरपाली(IBN-24NEWS) आज आम आदमी पार्टी जिला कोरबा के द्वारा विधानसभा रामपुर क्षेत्र के ब्लॉक बरपाली के ग्राम बरीडीह में बैठक आयोजित रखा गया इस बैठक में विधानसभा पदाधिकारी, जिला टीम के अध्यक्ष सत्येंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लाक प्रभारी भागवत यादव विशेष रूप से शामिल होकर बैठक आयोजित को संपन्न किया गया ।
आप पार्टी के कोरबा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने प्रेस विज्ञप्ति बयान में जानकारी दिया और कहा कि कोरबा जिले में आम आदमी पार्टी लगातार चारों विधानसभाओं में संगठन विस्तार और मजबूती को लेकर काम कर रही है आने वाले समय में सभी विधानसभा से एक अच्छा नेतृत्वकर्ता तैयार कर पार्टी विधानसभा के चुनाव में उतारेंगे और जीत हासिल करेंगे छत्तीसगढ़ की जनता आम आदमी पार्टी को एक आशा की नजर से देख रही है तथा आम आदमी पार्टी की संगठन को लगातार बढ़ाने के उद्देश्य से बैठक किया जा रहा है।
आज की ब्लॉक बैठक में विधानसभा सचिव भूषण कुर्रे, जिला उपाध्यक्ष आत्माराम, कोषाध्यक्ष बुधवारु लाल कोसले झाम लाल कोसले मीडिया प्रभारी उपाध्यक्ष शब्बीर खान ब्लॉक उपाध्यक्ष सहित सरपंच उपसरपंच भागवत यादव कृपाल सिंह कंवर सत्यव्रत कोसले बोधन सिंह विनोद यादव छतराम रमेश कुमार श्रीवास सोहन सत्येते गुहाराम यादव विनोद शिवप्रसाद राधेलाल यादव हरियर नवल सिंह समेत आप पार्टी सदस्यता ग्रहण कर अनेक ग्रामीण शामिल रहे ।
बरपाली ग्राम बरीडीह के गांव के 30 ग्रामीणों ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए और एक सुर में पार्टी की मूल विचारधाराओं को कोरबा जिले में जन जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया और आप पार्टी को मजबूत और बेहतर करने का संकल्प लिये ।
0 Comments