नवरात्रि के चौथे शाम देर रात तक लिन रहा बांकी मोंगरा माता के जगराता में,,,,,,,।


संवाददाता-साबिर अंसारी की रिपोर्ट


कोरबा(IBN-24NEWS)  बांकीमोंगरा मेन चौक सिद्धिदात्री मंदिर में संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग एवं कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कंवर के मार्गदर्शन में माता का जगराता का आयोजन किया गया। जिसमे  वाइस ऑफ इंडिया फेम स्टार जाकिर हुसैन व उनके पूरे टीम द्वारा माता के जगराता में देर रात तक अपनी कला प्रस्तुत कर मंच को सजाए रखा  जिसमे लोग देर रात तक जगराता का आनंद लेते नजर आए।


बीते दिनों कोविड 19 के वजह से लॉकडॉन के स्थिति रही, स्थिति सुधारने के बाद बांकी मोगरा में ये प्रथम कार्यक्रम का आयोजन माता का जगराता संपन्न किया गया जिसमे लोगो में काफी उत्साह और भक्ति में लीन होकर देर रात तक जगराता का आनंद उठाया। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल व बांकी मोंगरा ब्लॉक मीडिया प्रभारी योगेश अग्रवाल द्वारा किया गया ,कार्यक्रम बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ ।  कार्यक्रम के दौरान साईं बाबा, दुर्गा मां व मोटु- पतलु की झाकियां निकाल, और अंत में माता की आरती कर कार्यक्रम का समापन किया ।

Post a Comment

0 Comments