जनता से किए वादे पूरे करने में विफल है राज्य सरकार आकर्ष,भाजयुमो मरवाही उपाध्यक्ष आकर्ष प्रताप सिंह ने प्रदेश सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है।



संवाददाता-दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट


गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS)  मंगलवार को यहां एक बयान जारी कर आकर्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार के तीन साल के कुशासन से छत्तीसगढ़ का हर वर्ग नाराज है झूठे वादों की पोल जनता के सामने खुल गई है सरकार चुनाव से पूर्व जनता से वादे पूरे करने में असफल साबित हुई है 3 अप्रैल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लाल बाग में आयोजित पिछड़ा वर्ग की सभा से बीच समाज के लोगों के नाराज होकर लौटने की घटना इसका उदाहरण है सभा में ही समाज के लोगों के द्वारा आक्रोश व्यक्त करने से कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में अंतर एक बार फिर साबित हो गया है लोक लुभावन झूठे दावो का समय समाप्त होने का आ गया है प्रदेश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन जारी है आकर्ष प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की जन आकांक्षाओं को पूरा करने में असफल रही है कोरे व झूठे वादों से प्रदेश का विकास नहीं हो सकता जनता की आवाज को दबाना लोकतंत्र का हिस्सा नहीं है सरकार समाज के हर वर्ग को भ्रमित कर ठगने का काम कर रही है।

Post a Comment

0 Comments