संवाददाता- दीपक गुप्ता की खास रिपोट
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(IBN-24NEWS) जीपीएम जिले के सैकड़ो मनरेगा कर्मचारी द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर महात्मा गांधी जी के छायाचित्र में तिलक लगाकर धरना स्थल में राष्ट्रगान से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आगाज किया। जिसमें सर्वप्रथम कांग्रेस सरकार के जन घोषणा पत्र में जो नियमितीकरण का वादा किया गया हैं, जो आज दिनांक तक पूर्ण नहीं किया गया, उसका समस्त मनरेगाकर्मी द्वारा पूर्वजोर विरोध किया गया। वही संगठन के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की समाप्ति की स्थिति में प्रदेश में 28 लाख 48 हजार 792 परिवारों के 54 लाख 92 हजार 693 श्रमिकों को मांग के आधार पर महात्मा गांधी नरेगा से रोजगार उपलब्ध कराया गया था। छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ की 4 अप्रेल से शुरु हुई हड़ताल के कारण इन 54 लाख 92 हजार 693 श्रमिकों के समक्ष रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। महा संघ के जिला संरक्षक ने बताया किराज्य सरकार की नरवा,गरुवा,घुरुवा,बाड़ी योजना में प्रदेश में 9 हजार 364 गौठान है, जहाँ की गतिविधियों के संचालन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ग्राम रोजगार सहायकों के कंधे पर होती है, उनके हड़ताल पर चले जाने के कारण ये सारे गौठान लगभग ठप्प पड़ जाएँगे। नरवा पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत एक बड़ी राशि महात्मा गांधी नरेगा से आती है, जिसमें मनरेगा श्रमिकों को रोजगार भी मिलता है।दिनांक 4-4-2022 की स्थिति में सुराजी गाँव योजना की प्रगति रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार *नरवा* पुरुद्धार के अंतर्गत 50 हजार 454 निर्माण कार्य प्रगतिरत है, जो इस हड़ताल के कारण प्रभावित होने वाले हैं। हड़ताल के पहले दिन ही मजदूरों की संख्या 2 हजार 344 पर आ गई है, जबकि इसी अवधि में पिछले साल नियोजित श्रमिकों की संख्या 12 लाख 26 हजार 508 थी। महा संघ के उपाध्यक्ष प्रवीण कौशिक ने कहा कि सरकार
नियमितीकरण सहित रोजगार सहायकों के वेतनमान निर्धारित कर 1966 अधिनियम लागू करने की मांगों के लिए अनिश्चित कालीन आन्दोलन करने बाध्य हैं क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री एवं श्री टी.एस. सिंहदेव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंन्त्री एवं अन्य कांग्रेस वरिष्ठ जनप्रतिनिधि संघर्ष के दिनों में मंच में आये और उनकी सरकार बनाने पर हमें 10 दिवस में नियमित करने का वादा किया| वादे के अनुरूप हमारी मांगों को कांग्रेस के जन-घोषणा (वचन) पत्र “दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा” के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने को स्थान दिया था । जिला अध्यक्ष सौरभ साहू द्वारा बताया गया किअद्यतन 3 वर्ष से अधिक समय व्यतीत होने के उपरांत भी सरकार द्वारा नियमितीकरण की कार्यवाही नहीं की जा रही है। अनिश्चितकालीन आन्दोलनरत मनरेगा अधिकारी कर्मचारियों का कहना है कि सरकार हमारी मांगो पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए अतिशीघ्र नियमितीकरण की सौगात दे ।। अन्यथा उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।। हड़ताल में सहायक परियोजना अधिकारी के. रवि. कुमार ने पंडाल में उपस्थित सभी कर्मचारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ इस हड़ताल को सफल बनाने का संदेश दिया इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी तकनीकी सहायक लेखापाल ऑपरेटर तीनों ब्लॉक के समस्त रोज़गार सहायक उपस्थित थे l
0 Comments