संवाददाता-आशा ठाकुर की रिपोर्ट
कोरबा(IBN-24NEWS) छुईखदान मंडल के झुरानदी शक्तिकेन्द्र मे आने वाले बुथों मे माननीय अभिषेक सिंह जी पूर्व सांसद के सभा का आयोजन संपन्न हुआ।
सभा को संबोधित करते हुए, माननीय अभिषेक सिंह जी ने कांग्रेस के किए गए झुठे वादों कि जनता को याद दिलाने के सांथ ही भा.ज.पा. के 15 वर्षों मे किए गए विकास के संबंध मे जनता को बतलाते हुए कांग्रेस के कुशासन के साढे तीन वर्ष कि याद दिलाया।
कार्यक्रम में विक्रांत सिंह जी जिला सह प्रभारी, राजा गिरीराज किशोर दास जी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकास महतो जी व उनकी पुरी टीम, आनंद सिन्हा जी तथा झुरानदी शक्तिकेन्द्र के भा.ज.पा. पदाधिकारी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
0 Comments