बाबा साहेब की १३१ वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई कापु में मुख्य अतिथि रहे विधायक लालजीत सिंह राठिया....।



महेन्द्र कुमार सिदार- जिला संवादाता रायगढ़।


धरमजयगढ़/कापु/कीदा (IBN-24NEWS)भारत की संविधान निर्माता,भारतरत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 131 वी जयंती आज 14 अप्रैल गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया  गया। डॉ भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यापर्ण  कर अंबेडकर चौक से कापु बस्ती से होते हुए हाई स्कूल तक भव्य पैदल यात्रा निकाली गई ।पश्चात सभा  आयोजित किया गया।  



कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधायक राठिया ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब को जयंती पर याद करना व माल्यार्पण करना ठीक है,लेकिन समाजजनो को समय समय मे आपसी बैठक रखने की बात कही। 

 उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहेब का पूरा जीवन संघर्षरत रहा, वे समाज के कमजोर वर्ग महिलाओं आदि को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना चाहते थे। देश के संविधान निर्माण में उनका अभूतपूर्व योगदान रहा, सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत व समता मूलक समाज के निर्माणकर्ता थे। देश व समाज के प्रति बाबा साहेब का उल्लेखनीय कार्य से ही उन्हें भारतरत्न से नवाजा  गया। 



बाबा साहेब की जयंती को समानता दिवस ओर ज्ञान दिवस 

के रूप में मनाते हैं।

कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति अनु .जाति पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण और विकास समिति की ओर से राष्ट्रीय एकता, सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं समाज को नई दिशा प्रदान कर देशहित में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु बोधिसत्व सहा मानव बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर विधायक राठिया के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बलवंत तिग्गा, विधायक प्रतिनिधि सत्यदेव गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, संतराम खुटे , ब्लॉक अध्यक्ष किसान कांग्रेश संतोष गुप्ता, आदि ने भी अपने विचार रखे। बाबा साहब की पग यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए।।

Post a Comment

0 Comments