सर्व आदिवासी समाज खरसिया एवं अजाक्स के संयुक्त तत्वावधान में बाबा साहब की 131 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई...।



महेन्द्र कुमार सिदार - जिला संवाददाता।

रायगढ़/खरसिया/कीदा (IBN-24NEWS) प्रदेश अजा,अजजा,अधिकारी,कर्मचारी संघ तहसील शाखा खरसिया एवम सर्व आदिवासी समाज खरसिया के तत्वाधान में 14 अप्रैल को बाबा भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती बड़ी धूमधाम से खरसिया में मनाई गई।



भव्य मोटरसाइकिल रैली के साथ सुबह का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। ग्राम बामहन पाली से मोटरसाइकिल रैली  डीजे के साथ बाबा जी का संदेश देते हुए रायगढ़ चौक खरसिया, होते हुए नगर भ्रमण किया। जैन मेडिकल चौक स्टेशन चौक में आतिशबाजी की गई तत्पश्चात काफिला आगे बढ़ा और अंबेडकर चौक पहुंचा उत्साह के साथ बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी गणमान्य जन सामान्य जन और बाबा साहब के चाहने वाले लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए संविधान निर्माता भारत रत्न गरीबों पिछड़ों के मसीहा बाबा भीमराव अंबेडकर के जयकारों के साथ उत्साही कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं फूलों की वर्षा की गई ।बाबा साहब के जय जयकारों के साथ आसमान गुंजायमान हो रहा था। माल्यार्पण पश्चात अतिथि गणमान्य जन एवं वक्ताओं के द्वारा बाबा साहब के व्यक्तित्व संघर्ष और सफलता पर प्रकाश डाला गया ।उनके विचारों एवं आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। संविधान का प्रस्तावना मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों के संबंध में वाचन कर सभा स्थल में लोगों को बताया गया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा गया कि शिक्षा तथा समतामूलक समाज निर्माण के लिए सभी को आगे  आना होगा ।इसके के लिए आह्वान किया गया।उपस्थित वक्ताओं ,कवियों ने कविताओं के द्वारा बाबा साहब का गुणगान किया।एवम अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम पश्चात उपस्थित सभी लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया ,एवं ठंडे मीठे पेयजल की व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री दिनेश धृतलहरे जिला प्रवक्ता अजाक्स के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गुलाब सिंह कंवर अध्यक्ष अजाक्स खरसिया, श्री रामनिवास नागवंशी प्राचार्य सजेस्, ब्लॉक प्रवक्ता, काशी सिदार अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज खरसिया समय लाल शतरंज सचिव अजाक्स, शोभा सिंह राठिया संरक्षक,, एमपी कुर्रे, संरक्षक सामाजिक कार्यकर्ता श्री दिनेश नायडू, ओम प्रकाश बघेल, संतोष सारथी, अशोक जांगड़े श्रीमती सरला धृतलहरे श्रीमती सपना पाटले श्रीमती सावित्री कुर्रे, श्री मतीदयंती   कुजूर,श्रीमती धनेश्वरी नेताम,श्रीकोमल जोशी मनीराम जांगड़े दीपक  सि दार, राम नारायण भारद्वाज, मोहन भारद्वाज तोरण लक्ष्मी मोहन दीवान एलाराम जोल्हे खोज रत्नाकर मनीराम सोनी डॉ श्यामलाल बंजारे, जमील कुरैशी , मनोज भारद्वाज वेद मनी बड़ा किशोर चौहान घनश्याम टंडन पूर्व संरक्षक पूर्व नगर अध्यक्ष श्री सुनील गर्ग जी साहू समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश साहू जी कुलदीप टोप्पो,मनीराम बंजारे, पीलादास गर्ग,हेमन्त कुजूर,सहित उत्साही कार्यकर्ताओं ने अपना अमूल्य सहयोग दिया।साथ ही ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी महोदय  खरसिया एवम अजाक्स के जिला संरक्षक श्री ए के भारद्वाज ने उत्साह एवम प्रेरणा प्रदान किया।

तन मन धन से हमारे अजाक्स पदाधिकारियों ,सम्माननीय सदस्यों ने सहयोग दिया।

बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं लोगों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

अंत में सभी का आभार ज्ञापित किया गया।।।

Post a Comment

0 Comments