संवाददाता-दीपक गुप्ता
गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) अधिवक्ता संघ पेंड्रा रोड के वर्ष 2022--24 के चुनाव में विनय कुमार पाण्डे को सह सचिव के पद पर विजय बनाया गया है वह अपने निकटतम् प्रतिद्वंदी श्री गंगा राम राठौर को 46 मतो से हराकर सह सचिव के पद पर नियुक्त हुए है।
इसी कड़ी में संघ के अध्यक्ष पद पर श्री कैलाश राठौर उपाध्यक्ष पद पर शिरीष दुबे सचिव पद हेतु श्री मिठाई लाल कश्यप कोषा अध्यक्ष हेतु श्री वीरेंद्र गुप्ता निर्वाचित हुए हैं।
0 Comments