कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) अखिल भारतीय बियार समाज, बियार विकास सेवा समिति बिलासपुर संभाग के तत्वाधान में बीते 12 अप्रैल को पाली ब्लाक के ग्राम पोड़ी में आयोजित बियार समाज के महासम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत शामिल हुई। जहां समाज के उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम उनका फूल- मालाओं से एवं आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद समाजिक प्रमुख पदाधिकारियों ने सांसद के समक्ष आदिवासी बियार समाज को खास आरक्षण न मिलने के कारण आर्थिक, मानसिक और शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ेपन रहने तथा शासकीय सेवाओं से वंचित होने को लेकर सरकार से बियार समाज को विशेष आरक्षण प्रदान कराने, सामाजिक उत्थान व समाज के बच्चों की शिक्षा में पिछड़ी जाति की भांति छूट दिलाने सांसद के समक्ष भावपूर्ण बात रखी गई, जिसे लेकर सांसद श्रीमती महंत ने कहा कि बियार समाज हमेशा से ही कड़ी मेहनत व संघर्ष करते चली आ रही है किंतु इस आदिवासी समाज को आरक्षण का लाभ न मिलने से आज आजादी के 75 साल बाद भी बियार समाज हर स्तर पर काफी पिछड़ा हुआ है। समाज के जिस पिछड़ेपन व परेशानी को राज्य में बैठी कांग्रेस की सरकार गंभीरता से लेगी, लेकिन इसके लिए समाज को भी जागरूक तौर पर आगे बढ़ना होगा, जहां राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार के पास समाज की पीड़ा बताकर अनुरोध करते हुए और उत्थान हेतु विशेष आरक्षण का लाभ दिलाने मांग को लेकर हरसंभव प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज के 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बोर्ड कक्षाओं के 11 छात्र- छात्राओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 मितानिनों को सांसद द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान पंचायत कि ओर से नवनिर्मित 12 लाख के मंगल भवन का लोकार्पण भी सांसद के हाथों हुआ। मंच पर यहां के सरपंच होरीलाल बियार एवं उपसरपंच एस.डी. साहू की मांग पर ग्राम में प्रवेशद्वार और मुक्तिधाम स्वीकृति की घोषणा सांसद ने की। कार्यकम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा, श्रम कल्याण मंडल सदस्य नवीन सिंह ठाकुर, पाली- तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, कटघोरा विधानसभा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, कोरबा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल, श्रीमती उषा तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री शैलेश सिंह ठाकुर, पाली ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशवंत लाल, मनोज चौहान, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति गणराज सिंह कंवर, पाली जनपद अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार, जनपद उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह मौजूद रहे, इसके अलावा कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। उक्त महासम्मेलन में कोरबा जिले के साथ बिलासपुर, रायपुर, उत्तरप्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश, सोनभद्र, बनारस, सूरजपुर के भी सामाजिक पदाधिकारी व सदस्यगणों की भी भारी उपस्थिति रही।
0 Comments