रेल कॉरिडोर भूविस्थापितों का आठवां दिन जारी है धरना प्रदर्शन,समर्थन में आए "आप पार्टी" कहां मांगे जायज, पत्र लिखेंगे रेल विभाग कलेक्टर एसडीएम मुख्यमंत्री को.....।

ऊर्जाधानी संगठन इकाई समिति वार्डवासी एवं आप पार्टी के पदाधिकारी वार्ड पार्षद से आंदोलन को सफल करने की की अपील।



कोरबा/दीपका(IBN-24NEWS) उर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति कृष्णा नगर इकाई समिति के द्वारा रेल कॉरिडोर के भूविस्थापितों की मांगों को लेकर आठवां दिन भी जारी धरना प्रदर्शन आंदोलन को आम आदमी पार्टी ने समर्थन करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री कलेक्टर एसडीएम और रेलवे विभाग को भूविस्थापितों की जायज मांग पर पत्र व्यवहार लिखित में भेजेंगे तथा ऊर्जाधानी कृष्णा नगर इकाई समिति संगठन वार्डवासी एवं आप पार्टी के पदाधिकारियों ने वार्ड पार्षद से मुलाकात कर आंदोलन को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील किया गया ।



मांगे:-



■ 16 प्रभावित परिवारों की घर मकान कुआं बाड़ी आदि का लंबित मुआवजा को तत्काल भुगतान किया जाए ।

■ कृष्णा नगर बस्ती चारों दिशाओं से घिरने के वजह से संपूर्ण बस्ती का अधिग्रहण किया जाए ।

■ लगभग 30-35 सालों से काबिज भूमि पर बने संपूर्ण परिसंपत्तियों का उत्तम व्यवस्था कर उचित मुआवजा का भुगतान किया जाए ।

■ जिन भूमि मालिकों का मुआवजा 18 लाख प्रति एकड़ रुपये से भुगतान हुआ है उनको रेलवे एक्ट के तहत 25 लाख प्रति एकड़ मुआवजा भुगतान किया जाए साथ ही क्षतिपूर्ति भी दिया जाए ।


प्रेस बयान में आम आदमी पार्टी कटघोरा विधानसभा सचिव चंद्रकांत डिक्सेना यूथ विंग के जिलाध्यक्ष प्रकाश दास महंत जिला सचिव हीरामणि महंत ने अपने संबोधन में रेल कॉरिडोर से प्रभावित भूविस्थापितों को समर्थन करते हुए मांगे बिल्कुल जायज है बस्ती चारों दिशाओं से घिरने के कारण प्रदूषण एवं जन जीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा 16 परिवारों की लंबित मुआवजा को तत्काल भुगतान रेलवे प्रबंधन को करना चाहिए इनके समर्थन में पत्र व्यवहार करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री कलेक्टर एसडीएम और रेलवे प्रबंधन को लिखित तौर पर मांग किया जाएगा ।


वही संगठन के केंद्रीय कोषाध्यक्ष रूद्र दास महंत मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे ने बताया कि कृष्णा नगर इकाई समिति और बस्तीवासियों के द्वारा आप पार्टी के पदाधिकारियों को कृष्णा नगर बस्ती का भ्रमण कराया गया और देखा गया कि बस्ती रेलवे से चारों ओर घिरने से काफी दिक्कतों का वार्डवासियों को सामना करना पड़ेगा तथा ऊर्जाधानी कृष्णा नगर इकाई समिति वार्डवासी आप पार्टी के पदाधिकारियों ने वार्ड पार्षद से मुलाकात कर धरना प्रदर्शन आंदोलन को सफल बनाने का आग्रह किया गया पार्षद ने भी समस्या गंभीर है सभी को मिलकर एकता बनाकर लड़ने की हामी भरी ।


शामिल ललित महिलांगे संतोष चौहान सुरेश महिलांगे फूलेन्द्र सिंह दयाराम सोनी सीमा देवी सोनी शिवलाल साहू विद्याधर अशोक साहू मोहम्मद इलाही राम अवतार सोनी बंसीलाल नाग अहिल्यादेवी शिवकुमारी गया बाई मीना देवी काशीनाथ शांति देवी गुरुवारी बाई मुन्नी सिंह दिपेश सोनी लखन सोनवानी ललित पटेल तेजराम साहू पंपा साहू अंबिका साहू मुमताज इलाही शिवधारी विजय मेहता रेखा सोनी सरिता सोनी एवं अनेक वार्डवासी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments