पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर दबिश देकर 24घंटे के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार, जीपीएम पुलिस की कार्यवाही....।
संवाददाता-दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) मामला थाना मरवाही का है अपहृत बालिका के पिता के द्वारा थाना मरवाही में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग पुत्री उम्र 14 साल जब यह काम करके आया तो घर में नहीं थी गांव में पता किया तो ज्ञात हुआ कि डोंगरा टोला का एक लड़का थान सिंह घर में नहीं है यह संदेह जताया कि इसकी नाबालिग लड़की को आरोपी थान सिंह बहला-फुसलाकर ले गया होगा । रिपोर्ट पर से थाना मरवाही में अपराध क्रमांक 94/22 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा उक्त गंभीर अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर के नेतृत्व में थाना प्रभारी मरवाही को प्रकरण में आरोपी एवं अपहृत बालिका की पतासाजी हेतु टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किये।
थाना मरवाही की टीम के द्वारा आरोपी एवं अपहृत बालिका की लगातार पतासाजी की जा रही थी । टीम को सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में ग्राम चलचली में आरोपी थान सिंह के कब्जे से अपहृत बालिका को दस्तयाब किया गया। प्रकरण में विधि सम्मत कार्यवाही उपरांत धारा 366, 376 भादवि एवं 4-6 पोक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी थान सिंह पिता रघुनाथ सिंह उम्र 22 साल निवासी डोंगरा टोला बेलझिरिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक नवीन मिश्रा, महिला आरक्षक श्रीमती कमलेश जगत, आरक्षक इंद्रपाल आर्मो, खगेश्वर मैत्री एवं संतोष परस्ते की अहम भूमिका रही।
0 Comments