संवाददाता-हीरा दास महंत
कोरबा/दीपका(IBN-24NEWS) उर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति कृष्णा नगर इकाई समिति के द्वारा जारी धरना प्रदर्शन आंदोलन में संगठन के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप की उपस्थिति में संविधान निर्माता महानायक विश्वरत्न डॉ बाबा साहब अंबेडकर जी की जयंती को बनाने के लिए कार्य योजना बनाया गया ।
उर्जाधानी संगठन अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर रेल कॉरिडोर के भूविस्थापितों ने जयंती को बनाने के लिए कृष्णा नगर इकाई अध्यक्ष फूलेन्द्र सिंह सचिव सीमा देवी सोनी ने प्रस्ताव रखते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को मनाया जाए जिन्होंने समरसता का सामान मानव जाति को अधिकार संविधान में दिए हैं ऐसे युगपुरुष महानायक की जयंती को मनाना गौरव की बात है और रेल कॉरिडोर आंदोलनकारियों की सहमति पर प्रस्ताव पर सर्वसहमति से मुहर लगाकर पारित किया गया ।
जारी आंदोलन में प्रमुख रूप से संगठन के केंद्रीय कोर कमेटी सदस्य श्यामू जायसवाल ललित महिलांगे संतोष चौहान सुरेश महिलांगे फूलेन्द्र सिंह दयाराम सोनी सीमा देवी सोनी शिवलाल साहू विद्याधर अशोक साहू मोहम्मद इलाही राम अवतार सोनी बंसीलाल नाग अहिल्यादेवी शिवकुमारी गया बाई मीना देवी काशीनाथ शांति देवी गुरुवारी बाई मुन्नी सिंह दिपेश सोनी लखन सोनवानी तेजराम साहू पंपा साहू अंबिका साहू मुमताज इलाही शिवधारी विजय मेहता रेखा सोनी सरिता सोनी एव अनेक वार्डवासी उपस्थित थे ।
0 Comments