बम्हनीकोना में ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति की इकाई गठन हुआ....।

शांतिलाल अध्यक्ष और दरशराम सचिव बनाये गए।



कोरबा/हरदीबाजार(IBN-24NEWS) पाली विकास खण्ड अंतर्गत बम्हनीकोना में ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण  समिति की इकाई गठित किया गया । इस सबन्ध में सन्गठन के कोर कमेटी मेम्बर श्यामू जायसवाल ने बताया कि ऊर्जाधानी संगठन में लिए गए निर्णय के अनुसार एसईसीएल सहित ग्रामीण क्षेत्रो में 50 कमेटियों का गठन किया जाना है तथा क्षेत्रीय इकाइयों का पुनर्गठन के बाद केंद्रीय स्तर पर वृहद जनसभा आयोजित किया जाएगा । इसी कड़ी में पाली विकासखण्ड अंतर्गत बम्हनी कोना में ग्राम इकाई का गठन किया गया है । क्षेत्र के बेरोजगारों के लिए रोजगार , राजस्व सबंधी समस्या , वनभूमि का पट्टा , मनरेगा सहित बुनियादी सुविधा सड़क ,पानी ,बिजली , शिक्षा ,स्वास्थ आदि समस्याओ के समाधान के लिए ग्राम इकाई को जिम्मेदारी दी गयी है । उन्होंने कहा कि एक ओर एसईसीएल कोल वाशरी पावर प्लांट होने के बावजूद क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को अपने रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है । संगठन अपने विस्तार के साथ ही इन समस्याओं के समाधान के लिए आमजनो को अपने सँघर्ष में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है ।


उन्होंने बताया कि बम्हनीकोना के इकाई में शांति लाल अध्यक्ष ,दरशराम सचिव , बलराम नेटी , उपाध्यक्ष ,ओमप्रकाश सह सचिव , मनराखन यादव , कोषाध्यक्ष , रामावतार उपकोषाध्यक्ष , संजय केवट मीडिया प्रभारी चुने गए हैं अन्य सदस्यों में रविन्द्र कुमार , सोनू कुमार , मनीष कुमार ,विजय केंवट ,नन्द कुमार , कान्हा केंवट ,राजकुमार भरत कुमार ,संदीप कुमार ,अनिल धीवर , श्याम सुंदर श्रवण , शिवपाल उइके आदि चुने गए हैं ।

Post a Comment

0 Comments