जिला संवाददाता-महेन्द्र कुमार सिदार
रायगढ़/तमनार/कीदा(IBN-24NEWS) आज तमनार ब्लॉक में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना द्वारा आयोजित 18 अप्रैल बूढ़ादेव यात्रा का रथ बूढ़ादेव यात्रा के निमंत्रण एवं प्रचार प्रसार के लिए तमनार ब्लाक के ग्रामों में अधिक से अधिक लोगो तक पहुचा और बूढ़ादेव रथ में उपस्थित रथ प्रभारी परमेश्वर सिदार, प्रताप नेताम एवम प्रमुख प्रखर सेनानी सत्यपाल कटलाने, सुनील मिंज(जिला संरक्षक छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना, कार्तिक जैसवाल( के द्वारा बूढ़ादेव यात्रा के महत्व को बताया गया एवं सभी तमनार ब्लॉक के ग्राम निवासरत लोगो को अधिक से अधिक संख्या में बूढ़ादेव यात्रा 18 अप्रैल को रायपुर जाने के लिए संकल्पित किया।
गोढ़ी ग्राम से सुदामा जगत, किरण जगत,बासनपाली ग्राम से प्रहलाद सिदार, बैगा समशेर सिदार, तेजू सिदार, देवगढ़ ग्राम से घसिराम सिदार, सुलोचना राठिया(सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष घरघोड़ा), अनुपम सिदार, B.D.S चैतन्य सिदार एवं बरमुड़ा सरपंच विजय सिदार जी और क्षेत्र वासियों की सैकड़ों की संख्या में तमनार ब्लॉक के बूढ़ादेव यात्रा कार्यक्रम में भरपूर सहयोग रहा।।
0 Comments