शिव ध्वज लहरा कर मेडिटेशन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई...।
संवाददाता-जहीर जुनजानी की रिपोर्ट
बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS) बेलगहना में ब्रह्मा कुमारीज परिवार द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाई गई शिव ध्वज लहरा कर मेडिटेशन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में वाद यंत्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम देने वाले भाइयों का, पत्रकारों का ,शिव शक्ति माताओं का ,सफाई मित्रों ,कोरोना वॉलिंटियर्स डॉक्टर का ब्रह्माकुमारी सरला दीदी ने शॉल नारियल और प्रसाद देकर सम्मान किया बच्चों ने शिव और शंकर में अंतर बताने के लिए नाटिका एवं शिव जी के गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया।
बीके सरला दीदी ने कहा परमात्मा शिव के अवतरण की यादगार महाशिवरात्रि का पर्व है। परमात्मा शिव ज्ञान का तीसरा नेत्र मैं आत्मा हूं की स्मृति दिलाकर हम बच्चों को इस घोर कलयुग की रात्रि से सतयुग के सवेरे मे ले जाने संगम युग में अवतरित होते हैं। परमात्मा शिव का स्वरूप निराकार ज्योति बिंदु स्वरूप है। हम जब स्वयं को निराकार ज्योति बिंदु आत्मा समझ उस निराकार ज्योति बिंदु परमात्मा शिव को याद करते हैं। तब यह संसार आपसी युद्ध क्षेत्र से आपसी मिलन मेले में बदल जाता है क्योंकि परमात्मा शिव ही हम विश्व की आत्माओं के एकमात्र परमपिता है हम सब आपस में भाई भाई हैं। यह भाईचारा ही हमें मिलकर रहने के लिए प्रेरित करता है और दुनिया में शांति लाता है। शिव परमात्मा शांति के सागर हैं। अतः उनका इस धरती पर अवतरण विश्व में शांति स्थापना के लिए ही होता है। वर्तमान समय में परमात्मा शिव द्वारा विश्व में शांति लाने ब्रह्मा कुमारीज परिवार को निमित्त बनाया है आपसी देशों में चल रहे युद्ध में शांति लाने के लिए शांति का दान दान करने राज योग सीखने की अपील की गई। गांव गांव में शिवरात्रि संदेश पर्चे बांटकर दी गई। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
0 Comments