पूर्व सचिव पंचायत पीपरडोल के विरुद्ध झूठी शिकायत जाँच की मांग....।



संवाददाता- दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट


गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) नवनिर्मित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही  मैं लगातार मरवाही विकासखंड कई ग्राम पंचायतों में 14 वे 15 वित्त की राशि लगा में गबन का आरोप लगाया जा रहा है जिस के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही में पूर्व सचिव शिवकुमार तिवारी ने लिखित शिकायत की है। 


ग्राम पंचायत पीपड़ रोड के पूर्व सचिव श्री शिवकुमार तिवारी के विरुद्ध एवं भ्रमक समाचार प्रकाशित किया जा रहा है जो कि मेरे द्वारा मैं शिवकुमार तिवारी किसी भी प्रकार का कोई शिकायत नहीं किया गया एवं मेरे नाम से जो भी शिकायत किया गया है पूर्णता आसत्य हैं एवं हम दोनों सरपंच/ सचिव से सहमति से राशि ट्रांसफर  दिनेश तिवारी एवं रितु पेन्द्रो के नाम पर किया गया है अतः पूर्व सचिव ग्राम पंचायत पीपर डोल के विरुद्ध शिकायत का भी किसी प्रकार की कोई शिकायत की गई है उसकी जांच की जाये।

Post a Comment

0 Comments