संवाददाता- दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) समस्त छात्र छात्राओं के आवाहन पर एनएसयूआई के बैनर तले आशीष श्रीवास के नेतृत्व में महाविद्यालय का घेराव कर जैसी शिक्षा, वैसी परीक्षा की जमकर नारेबाजी की गई, साथ ही छात्र-छात्राओं को शपथ भी दिलाया कि आप सभी परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतेंगे अपनी तैयारी करते रहेंगे चाहे परीक्षा ऑनलाइन हो या ऑफलाइन तथा कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की गई कि इस वर्ष जिस तरह ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई हुई है तो ऑनलाइन माध्यम से ही परीक्षा भी ली जाए।।
ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई हो रही थी तो बच्चे भी ऑनलाइन माध्यम से ही परीक्षा होगी इस मानसिकता से तैयारी कर रहे थे क्योंकि पूर्व में 2021-22 की सेमेस्टर परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही हुई हैं अब यदि ऑफलाइन परीक्षा होती है तो सभी छात्र छात्राओं को मानसिक रूप से दबाव पड़ेगा अतः छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष ऑनलाइन परीक्षा ही कराई जाए।।
एनएसयूआई छात्र नेता आशीष श्रीवास ने कहां यदि पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही होनी चाहिए एनएसयूआई हमेशा से छात्र हित की लड़ाई लड़ती आ रही है और आगे भी लड़ती रहेगी।।
इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम पेंद्रो भी उपस्थित थे उन्होंने कहा की छात्र-छात्राओं की मांग को विश्वविद्यालय स्तर पर पहुंचाना हमारा कर्तव्य है हम उनकी आवाज को बुलंद करेंगे और परीक्षाएं ऑनलाइन ही होनी चाहिए इसके लिए हम अंतिम समय तक लड़ाई करते रहेंगे।।
छात्र नेता गजेंद्र पनिका का छात्रों के लिए संदेश कि आप लोग अपनी पढ़ाई जारी रखें पढ़ाई में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें जब तक कि महाविद्यालय द्वारा लिखित आदेश नहीं आ जाता।।
महाविद्यालय घेराव के दौरान एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम पेंद्रो, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आशीष श्रीवास, पूर्व जिला महासचिव मनोहर रैदास और शेषमन यादव, छात्र नेता आदित्य तिवारी, पूर्व जिला सचिव सूरज यादव, सूरज चंद्रा, कुंडेश्वर चंद्रा मोहम्मद कैफ माधुरी शुक्ला और सभी सम्मानीय एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments