कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS) ग्राम पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि और जन प्रतिनिधि के साथ समान्य मीटिंग लेने के पश्चात ये निर्णय लिया है की चैतमा आम बाजार अब हर बुधवार क़ो करोना गाइड लाइन क़ो पालन करते हुए प्रत्येक बुधवार क़ो लगाने का निर्णय लिया गया है चैतमा आम बाजार फिर से साप्ताहिक हाट बाजार खोलने की अनुमति दे दी है, ये हाट बाजार कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से पिछले दो हफ्ते से बंद किए गए थे, लेकिन अब इस पर से प्रतिबंध हटा लिया गया है, इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों से व्यापारियों को यह भी आग्रह किया है कि ग्राम के मुख्य मार्ग की यातायात व्यवस्था क़ो जाम की स्थिति न करते हुए, और प्रसासन के गाइड लाइन क़ो मानते हुए अपना दुकान व्यापारी अपना दुकान लगा सकते है,चैतमा के बाजार मुख्य मार्ग स्थित समस्त व्यापारी अपनी अपनी दुकानों के सामने जो भी सामान बाहर निकालकर व्यवसाय करते हैं वो बिल्कुल सामान बाहर न निकालें एवं अपनी दुकान के सामने अपने दो पहिया वाहन को न खड़ा करें, इससे यातायात में सुगमता आएगी यदि ऐसा नहीं करते हुए पाए जाने पर पंचायत की ओर से दण्डात्मक कार्यवाही भी की जाएगी बताना लाजमी होगा की करोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विगत दिनों से चैतमा आम बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया था जिसे अब सुचारू रूप से चालू करने का निर्णय लिया गया है।
0 Comments