कोटा में भू माफियाओं का आतंक है जारी।

 



संवाददाता - दिनेश निषाद


बिलासपुर/कोटा(IBN-24NEWS) कोटा  नगरपंचायत में भूमाफिया का बढ़ रहा ग्राफ जमनी मालिक को धमकियां देकर जबरन किया जा रहा कब्जा मामला कोटा अनुविभागीय अंतर्गत बेलगहना कोटा मुख्य मार्ग पर स्थित जमीन की है जमीन मालिक द्वारा कोटा थाना व कोटा अनुविभागीय अधिकारी से आवेदन के माध्यम से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।




प्राथी से मिली जानकारीके अनुसार सतीश मानिकपुरी एवं अन्य के नाम पर कोटा पटवारी हल्का नंबर 33 के खसरा नंबर 290/6 रकबा 0.43 भूमि स्थित है उक्त भूमि राजस्व अभिलेख में सतीश मानिकपूरी एवं अन्य के नाम पर भूमि दर्ज है जिसे साधे लाल भारद्वाज व दुर्गा नामदेव नामक व्यक्ति द्वारा  प्राथी को डरा धमकाकर काट डालने की दी धमकी है न ,जबरिया फैंसिंग पोल व मिट्टी डालकर कब्जा किया जा रहा है , भू माफियाओं के धमकियों से डरे सहमे प्रार्थी ने थाना में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। वहीँ तो अधिकारी को भी लिखित शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments