बस्ती के बीचो बीच एक घर के कुएं में मिली शव....।


संवाददाता-साबिर अंसारी


कोरबा/बांकी मोंगरा(IBN-24NEWS) बांकी मोगरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गजरा बस्ती के एक पुराने कुएं में लगभग 3 से 4 दिन पुरानी शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गया।



जानकारी अनुसार मृतक मुकेश कुमार पांडे 24 वर्ष कटाईनार निवासी है जो लगभग 5 दिन पहले अपनी पत्नी को मैंके छोड़ने गजरा गया था , वापसी के बाद वह घर पहुंचा ही नही, घरवाले सोच रहे थे की ड्यूटी चले गया होगा पर 2 दिन बीत जाने के बाद घरवालों ने खोजबीन शुरू कर दी थी,, जिसके बाद आज दिनांक 01/02/22 को गजरा निवासी राजकुमार सिंह ने थाने में सूचना दी की मेरे आंगन के कुआ में किसी मृतक का शव है जो राजकुमार के बेटी ने देखा, बीते शनिवार को सफेद रंग की जैकेट उसके कुआ में राजकुमार ने देखा था जिसकी भी सूचना राजकुमार द्वारा बांकी थाने में दी गई थी परंतु उस समय जैकेट के अलावा और कुछ नही था उनको लगा की किसी ने खाली जैकेट कुआ में फेका होगा, बाकी पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को कुएं से बाहर निकलवा पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अपने स्तर से छानबीन में लगी हुई है।

Post a Comment

0 Comments