संवाददाता-जाहिर जुनजानि
बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS) बेलगहना मेन रोड पर व्यापारियों के द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर समान का विक्रय किया जा रहा है जिससे आवागमन में परेशानी होती है ट्रैफिक जाम हो जाता है लंबे समय से अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही थी वही ग्राम पंचायत सरपंच रमता बाई खुसरो ने भी अतिक्रमण हटाने के लिए एवं सुसज्जित तरीके से सड़क मार्ग बाधित ना हो इसलिए कई बार व्यापारियों को दिशा निर्देश भी दिया था।
परंतु इसका असर व्यापारियों को नहीं हुआ आज तहसीलदार एवं चौकी प्रभारी बेलगहना अजय वारे दल बल के साथ व्यापारियों को समझाइश दी की नाली के उस पार अपना सामान रखें रास्ते के ऊपर यदि आज के बाद आप सामान रखेंगे तो जब्ती की कार्यवाही की जाएगी इस उल्लेखनीय कार्य के लिए बेलगहना ग्रामीणों का सहयोग तहसीलदार एवं चौकी प्रभारी बेलगहना को मिला यहां यह बताना लाजमी होगा कि रविवार को बेलगहना सप्ताहिक बाजार लगता है।
इसी दिन मरी माता दर्शन के लिए सैकड़ों गाड़ियां निकलती है जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है चौकी प्रभारी बेलगहना द्वारा बाईपास रोड से सभी गाड़ियों को निकलने के लिए व्यवस्था बनाई गई है तहसीलदार मनोज खांडे एवं चौकी प्रभारी बेलगहना अजय वारे पूरे बस्ती का भ्रमण कर व्यापारियों को चेतावनी दी इस चेतावनी के बाद व्यापारी बंधुओं ने आश्वस्त किया आगे हम आपके द्वारा बताए गए नियमों का पालन करेंगे।
0 Comments