गणतंत्र दिवस के अवसर पर वन शॉर्ट यूनिटी द्वारा बच्चों के बीच बांटी खुशियां....।

वन शॉट ह्यूमैनिटी के सदस्यों ने वनांचल के बच्चों को दी स्कूली सामग्री।


संवाददाता-जाहिर जुनजानि


 बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS) खोंगसरा ग्राम पंचायत के प्राथमिक शाला एवं ग्राम के बच्चों को वन शार्ट ह्यूमैनिटी के मेम्बर प्रिंस सोनी एवं उनके टीम के सभी मेम्बर के द्वारा  40 बच्चों को स्कूल बैग ,टिफिन,जूता,कॉपी किताब, पेन ,फल,एवम मिठाई का वितरण किया गया वन शॉट यूनिटी के द्वारा स्कूली बच्चों के साथ गाना एवं डांस कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया  इस तरीके का आयोजन प्रिंस सोनी एवं उनकी टीम के द्वारा हमेशा किया जाता रहा है वनांचल के बैगा बाहुल्य क्षेत्रों में बच्चों के चेहरे पर एक मुस्कान के लिए प्रिंस सोनी एवं उनकी टीम लगातार कार्य कर रही है प्रिंस सोनी ने हमारे संवाददाता को बताया कि हमें किसी के द्वारा यह बात पता चलती है कि कई स्थान पर बच्चों को कुछ स्कूली सामग्री  की आवश्यकता है तो हम अपने टीम के मेंबरों को बताते हैं और तय करते हैं और स्थल पर पहुंचकर जरूरत की चीजें बच्चों को मुहैया कराई जाती है ऐसा करने के बाद हमारे टीम मेंबर अपने आप को भाग्यशाली समझते हैं कोरोना काल से लेकर अभी तक विभिन्न जगहों पर जाकर सैनिटाइजर मास्क साबुन आदि का वितरण वनांचल क्षेत्रों में लगातार किया गया आज भी आमा गोहन खोंसरा  के स्कूली बच्चों को सामग्री बांटकर 26 जनवरी का पर्व मनाया इस कार्यक्रम में कांग्रेस महामंत्री गणेश कश्यप, प्रभात पांडेय, चितरंजन शर्मा, रवि राज रजक, कपिल जायसवाल , अजय पटेल,जहीर जुंजानी,मोनू दास मानिकपुरी, हसीब खान,विजय कोल सरपंच शक्ति बहरा,पप्पू जायसवाल,एवं सभी ग्राम वासी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments