कोविड19टीकाकरण का महाभियान, प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर दोज लगा.....।


      

कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS)वि.खं कटघोरा अंतर्गत मुढ़ाली (कोलिहामुड़ा) में आज कोविड19 टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय, वा बूस्टर डोज लगाया गया नोडल अधिकारी श्री अशोक कुमार जोगी सेक्टर अधिकारीश्री जयकुमार पाटन वार वैक्सीनेटर श्रीमती शशि बंजारा पंजीयन हेतु श्री शिव कुमार श्रीवास एवं श्री कृपाल सिंह पैकरा मोबिलाइजेशन टीम हेतु सहयोगी कर्मचारी के रूप में ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती सरिता कंवर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती नोनी बाई श्रीमती राधाबाई मितानी श्रीमती कुमारी भाई श्रीमती गायत्री बाई व कोविड 19महाभियान टीम द्वारा सक्रिय रूप से टीकाकरण कार्य किया गया टीकाकरण में ग्राम मुढ़ाली कोलिहामुड़ा के सभी सदस्य बढ़ चढ़कर भाग लेकर शांति रूप से संपन्न किया जाए।

Post a Comment

0 Comments