नपा उपाध्यक्ष ने की विकास कार्य की भूमि पूजन...।


 


संवाददाता-सागर बत्रा रायपुर


 रायपुर/तिल्दा(IBN-24NEWS) नगर के वार्ड क्रमांक 13 में नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने किया सीसी रोड का भूमि पूजन शारदा शिशु मंदिर स्कूल के पास किया गया भूमि पूजन उपाध्यक्ष ने बताया कि वार्ड के लोगों के द्वारा काफी दिनों से मांग थी कि इस रोड के कीचड़ से और गड्ढों से राहत दिलाने की जिसे देखते हुए विकास सुखवानी ने किया 21लाख की  सीसी रोड के निर्माण कार्य का भूमि पूजन वार्ड वासियों ने कहा कि विकास के द्वारा जो कहा गया वह किया जा रहा है वार्ड वासियों ने विकास के विकास कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया गया है भूमि पूजन में मुख्य रूप से  राजकुमार सुखवानी, सुरेश रिज्वानी गुल्लू जेठवानी ,सन्तोष कुमार नायक, एवम वार्डवासि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments