पंचायत स्तरीय फ़ाइनल मैच में चाकाबुड़ा ने सिंघाली को हराया...।



 

कोरबा/चाकाबुड़ा(IBN-24NEWS) कटघोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघाली में  क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुआ। फाइनल मैच सिंघाली एवं चाकाबुड़ा के मध्य खेला गया। जिसमें चाकाबुड़ा की टीम ने टॉस जीता।  सिंघाली को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। सिंघाली की टीम ने निर्धारित 10ओवर में चाकाबुड़ा को  64 रन का लक्ष्य दिया ।सिंघाली की टीम की साधी हुई शुरुआत हुई। पहले विकेट के लिए 21 रन जोड़े। 21रन के निजी स्कोर पर भास्कर ने पहला विकेट लिया।उसके बाद सिंघाली की बल्लेबाजी लड़खड़ा गयी।जिससे निर्धारित ओवर में 63 रन ही बना सकी।चाकाबुड़ा की ऒर से खराब शुरुआत हुई।चाकाबुड़ा का पहला विकेट 2 रन के  स्कोर  पर गिरा,उसके बल्लेबाज भोला,दिलीप ,भास्कर ,संजू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।चाकाबुड़ा को अंतिम ओवर में 9 रन की जरूरत थी।भास्कर व रामगोपालने 3 गेंद में 9रन बना लिए।इस तरह चाकाबुड़ा ने 64 रन का लक्ष्य आसानी से हाशिल कर लिया।चाकाबुड़ा टीम की ऒर से संजू,शिवा,भोला,दिलीप,रामगोपाल जोशी,भास्कर ,कैलाश,संजय,राहुल,हर्ष, सत्या,घांसीराम ,प्रेम पटेल,जयप्रकाश का इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका रही।विजेता टीम चाकाबुड़ा की टीम को पंचायत  द्वारा  10000 रुपये नगद एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता सिंघाली को 5000 एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments