जनपद सदस्य लालपुर भोला गोस्वामी ने पाथा में हो रहे गौरा गौरी पूजा में लिया हिस्सा....।




कोरबा/गुरसिया (IBN-24NEWS) ग्राम पंचायत पाथा में गौरा महा उत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्र के जनपद सदस्य भोला गोस्वामी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए एवं ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत सुआ नृत्य एवं पुष्प गुच्छ किया गया ।



माना जाता है कि गौरा गौरी की पूजा करने से गांव में सुख शांति बनी रहती है । आज कर इस दौर में जंहा लोगो के पास आने निजी कार्यो से फुर्सत नही मिलती है । वही इस परंपरा का निर्वहन गांव में हो रहा है । इस परंपरा के लिए क्षेत्र के लोकप्रिय जनपद सदस्य भोला गोस्वामी को आमंत्रित किया गया था । 

भोला गोस्वामी ने इस परंपरा का निर्वहन करने को लेकर लोगो को शुभकामनाएं दी साथ ही पूजा अर्चना कर गांव के सुख शांति की कामना की ।

जनपद सदस्य भोला गोस्वामी को अपने बीच पाकर क्षेत्र के ग्रामीण  जन भी गदगद हो गए । जनपद भोला गोस्वामी ने क्षेत्र की एवं गांव की इस परंपरा की सराहना करते हुए आगे भी इसी तरह की गांव की परंपरा को आगे बढ़ाने को लेकर लोगो से चर्चा की । 

उनके इसी साहस और लोगो के जुड़ने की भावना के कारण ही भोला गोस्वामी अपने क्षेत्र मे ही नही बल्कि अन्य स्थानों में भी लोगो के प्रिय बनते जा रहे है ।

Post a Comment

0 Comments